
प्रतिनिधी दत्ता भगत
खेड़/राजगुरुनगर
स्माइल फाउंडेशनने टी. के एलिवेटर के सहयोग से खेड़ तालुका के राजगुरुनगर कस्बे में पंचायत समिति के छत्रपति शिवाजी महाराज हॉल में “उद्यमिता विकास के माध्यम से महिलाओं को सशक्त बनाना” परियोजना शुरू की। इस अवसर पर मनीष मेहान (सीईओ एवं एमडी टीके एलिवेटर, बी डीओ विशाल शिंदे,अभय श्रीवास्तव डायरेक्टर, एचआर टीके एलिवेटर, पल्लवी बाबरा, हेड मार्केटिंग एवं कम्युनिकेशन टीके एलिवेटर, राहुल कदम कंपनी सेक्रेटरी एवं लीगल काउंसल टीके एलिवेटर, जयवर्धनी असुरी, ब्रांच मैनेजर पुणे, टी.एच. ओ. विलास माने , ब्लॉक मिशन मैनेजर परेश देशपांडे, स्माइल फाउंडेशन से सरिता प्रधान, जॉन थर्टल, सीवी वर्गीज तथा गौरव सिंह, वाकी नगरी की सरपंच योगिता जाधव, दोंदे नगरी की सरपंच प्रतीक्षा दरवड़े, पोलिस पाटील निर्मला देखणे और अन्य ग्रामीण महिलाएं बड़ी संख्या में उपस्थित थीं। स्माइल फाउंडेशन की स्वाभिमान हेड सरिता प्रधान ने परियोजना की जानकारी दी तथा इस अवसर पर महिलाओं के लिए स्वरोजगार मार्गदर्शिका का उद्घाटन भी किया गया। टीके एलिवेटर कंपनी के सभी अधिकारियों ने महिलाओं तथा स्माइल फाउंडेशन की सराहना की, जिससे सभी महिलाओं में उत्साह और खुशी का माहौल देखा गया।स्माइल फाउंडेशन के प्रोजेक्ट इंचार्ज गौरव सिंह ने तालिका प्रशासन तथा महिलाओं को उनके सहयोग के लिए धन्यवाद दिया। इस कार्यक्रम का संचालन स्माइल फाउंडेशन के कम्युनिटी मोबलाइजर मंजूषा पवले ने किया।
Share this content:
